Sign In
  • हिंदी

प्रेगनेंट होने पर इन 5 आदतों से रुक जाती है बच्चे की ग्रोथ! जानें तीनों ट्राइमेस्टर में नुकसान पहुंचाने वाली अनहेल्दी आदतें

ये अनहेल्दी आदतें न सिर्फ आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ने (pregnancy complications) का काम करती हैं बल्कि आपके पेट में पल रहे बच्चे की ग्रोथ कहीं न कहीं रुक जाती है।

Written by Jitendra Gupta | Published : February 7, 2023 5:55 PM IST

1/6

इन 5 आदतों से रुक जाती है बच्चे की ग्रोथ!

Habits to avoid pregnancy complications : प्रेगनेंसी हर महिला के जीवन का एक खास अहसास होता है, जिसे सिर्फ और सिर्फ एक महिला ही अनुभव कर सकती है, कोई दूसरा शख्स नहीं। प्रेगनेंसी के दौरान एक महिला को अपना खास ध्यान रखने की जरूरत होती है फिर चाहे वो किसी भी रूप से हो। प्रेगनेंट महिला को अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है और साथ ही कुछ अनहेल्दी आदतों को अपनी लाइफ से दूर करना होता है। ये अनहेल्दी आदतें न सिर्फ आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ने (pregnancy complications) का काम करती हैं बल्कि आपके पेट में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, जिसकी वजह से उसकी ग्रोथ कहीं न कहीं रुक जाती है। अगर आपके घर में कोई महिला प्रेगनेंट है या फिर गर्भवति होने वाली है तो आपको कुछ आदतों को नजरअंदाज करने की जरूरत है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये आदतें (Habits to avoid pregnancy complication)।

2/6

1-शराब पीना (Alcohol Consumption In Hindi)

आप भले ही मजे में मजे शराब पीती हों लेकिन ये आपके गर्भ में पल रहे बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करने का काम करती है। प्रेगनेंसी के दौरान शराब का सेवन भ्रूण को प्रभावित करता है, जिसकी वजह से बच्चे का मानसिक विकास रुक जाता है और तो और गर्भपात का भी खतरा बढ़ जाता है।  Also Read - Covid-19: Lakhimpur Kheri में Covid से हड़कंप! 38 छात्राएं कोरोना Positive

3/6

2-निकोटिन का सेवन (Nicotine Consumption In Hindi)

प्रेगनेंसी के दौरान सिगरेट का सेवन भी आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है। इसकी वजह से बच्चे का समयपूर्व जन्म, कम वजन, सांस संबंधी समस्याएं जैसे अस्थमा और इंफेंट डेथ सिंड्रोम की समस्या हो सकती है। प्रेगनेंसी के दौरान आप सेकेंड हैंड स्मोक से भी बचें।

4/6

3-कॉफी का सेवन (Caffeine Intake In Hindi)

अगर आप मां बनने वाली हैं तो आपको जरूरत है अपने कैफीन इनटेक को ठीक करने की क्योंकि ये आपके गर्भपात के खतरे को बढ़ाने का काम करता है। बहुत ज्यादा कॉफी पीने वाली महिलाओं को हाई बीपी की शिकायत रहती है, जो उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने का काम करता है।  Also Read - नवरात्र व्रत में सामक चावल खाने के क्या फायदे हैं, न्यूट्रीशनिस्ट लवनीत बत्रा ने दी जानकारी

5/6

4-नशीली दवाएं (recreational Drugs In Hindi)

प्रेगनेंसी के दौरान नशीली दवाओं का सेवन आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ने का काम करता है। ये बच्चे की याददाश्त, खराब ग्रोथ, व्यवहार संबंधी दिक्कतें और जन्मदोष का भी कारण बन सकता है। इन दवाओं का सेवन भ्रण को भी नुकसान करता है, जिसकी वजह से मिस कैरेज की संभावना बढ़ती है।

6/6

5-खराब खान-पान (Unhealthy Diet In Hindi)

मां और बच्चे की अच्छी सेहत के लिए आपको संतुलित डाइट लेने की सलाह दी जाती है और प्रेगनेंसी के दौरान आपको कच्चा या फिर अधपका मीट, मछली जैसी चीजों के सेवन से बचना चाहिए। इसके अलावा प्रोसेस्ड मीट, चीज, कच्चे अंडे, शुगर फूड्स से दूर रहने की सलाह दी जाती है।  Also Read - 50 के बाद अचानक आती हैं ये 5 बीमारियां, जानिए इनसे बचने के उपाय