
इन 5 आदतों से रुक जाती है बच्चे की ग्रोथ!
Habits to avoid pregnancy complications : प्रेगनेंसी हर महिला के जीवन का एक खास अहसास होता है, जिसे सिर्फ और सिर्फ एक महिला ही अनुभव कर सकती है, कोई दूसरा शख्स नहीं। प्रेगनेंसी के दौरान एक महिला को अपना खास ध्यान रखने की जरूरत होती है फिर चाहे वो किसी भी रूप से हो। प्रेगनेंट महिला को अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है और साथ ही कुछ अनहेल्दी आदतों को अपनी लाइफ से दूर करना होता है। ये अनहेल्दी आदतें न सिर्फ आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ने (pregnancy complications) का काम करती हैं बल्कि आपके पेट में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, जिसकी वजह से उसकी ग्रोथ कहीं न कहीं रुक जाती है। अगर आपके घर में कोई महिला प्रेगनेंट है या फिर गर्भवति होने वाली है तो आपको कुछ आदतों को नजरअंदाज करने की जरूरत है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये आदतें (Habits to avoid pregnancy complication)।