• हिंदी

ये 5 मसाले डालते ही अनहेल्दी खाना भी बन जाएगा डायबिटीज फ्रेंडली डाइट, जानें इन खास मसालों के बारे में

Best spice for diabetes: हाई ब्लड शुगर के मरीजों के लिए मसाले काफी फायदेमंद है और इन्हें खाने के साथ मिक्स करके डायबिटीज फ्रेंडली डाइट तैयार की जा सकती है। चलिए जानते हैं कौन से मसाले हैं डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद।

Written by Mukesh Sharma | Updated : September 12, 2023 4:43 PM IST

ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाले मसाले (Spice To Control High Blood Sugar)

Spice that are good for diabetes: बढ़ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए सही डाइट का होना जरूरी है और इसलिए यदि आपको लगता है आप सही डाइट नहीं ले पा रहे हैं, तो ब्लड शुगर को कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है। डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए लोग आज भी दवाओं की तुलना में हेल्दी डाइट व घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। कुछ प्रकार की जड़ी-बूटियां व मसाले ऐसे हैं, जो हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में किसी दवा से कम नहीं है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ खास तरह के देसी मसालों के बारे में बताने वाले है, जिसकी मदद से किसी भी खाने को डायबिटीज फ्रेंडली डाइट बनाया जा सकता है। इस लेख में हम आपको 5 ऐसे खास मसालों के बारे में बताने वाले हैं, जो हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

1. दालचीनी (Cinnamon For Diabetes)

बढ़ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए दालचीनी का सेवन करना भी काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि दालचीनी में खास बायोएक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। आप चाय या अन्य खाने के साथ मिक्स करके दालचीनी ले सकते हैं। Also Read - डायबिटीज को रातों-रात कंट्रोल कर देगा इन 5 चीजों से बना मसाला, जानें किन चीजों को मिक्स करके करें तैयार

2. मेथी दाना (Fenugreek Seed For Diabetes)

डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी किसी वरदान से कम नहीं मानी जाती है। बढ़ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए मेथी दाना को भी अपने खाने में मिक्स किया जा सकता है। मेथी दाना इतना प्रभावी है कि अगर आप इसे अपने खाने में मिक्स करते हैं, तो वह भी डायबिटीज फ्रेंडली डाइट बन जाती है।

3. हल्दी (Turmeric For Diabetes)

हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए डाइट में हल्दी को शामिल भी किया जा सकता है। चाय या खाने में कच्ची हल्दी या हल्दी के पाउडर को मिक्स किया जा सकता है। कच्ची हल्दी न सिर्फ हाई ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करती हैं, बल्कि इसके साथ-साथ यह शरीर के अंदर की सूजन व लालिमा को कम करने में भी मदद करती है। Also Read - प्रेगनेंट महिला का गर्भाशय फटा, डॉक्टरों की टीम ने बचायी महिला की जान, पढ़ें डिटेल्स

4. जायफल (Nutmeg For Diabetes)

नटमेग यानी जायफल की मदद से भी डायबिटीज को कंट्रोल करने में काफी मदद मिल सकती है और इसके पाउडर को खाने में मिलाकर सेवन किया जा सकता है। साथ ही यह फाइबर से भरपूर होता है और विटामिन एक का भी अच्छा स्रोत है, जो आपकी डाइट को डायबिटीज फ्रेंडली बनाता है।

5. सौंफ (Fennel Seeds For Diabetes)

कई अध्ययनों में यह पाया जा चुका है कि सौंफ के बीज डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। डायबिटीज के मरीज अपने खाने में सौंफ को मिलाकर उसे डायबिटीज फ्रेंडली बना सकते हैं। हालांकि, इनमें से किसी भी मसाले को हाई शुगर या हाई फैड फूड्स के साथ मिलाकर उन्हें हेल्दी नहीं बनाया जा सकता है। Also Read - बंद नाक के कारण सांस लेने में हो रही परेशानी तो ये आयुर्वेदिक उपाय है आपके लिए, तुरंत खुलेगी बंद नाक