• हिंदी

हार्ट अटैक के जोखिम को कम करने के लिए रोजाना पिएं ये 5 तरह की चाय, डॉक्टर की दवा हमेशा के लिए हो जाएगी बंद

Herbal Tea for Heart health : हार्ट हेल्थ के लिए हर्बल टी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ खास हर्बल टी की विशेषताएं और हार्ट हेल्थ के लिए ये कैसे हैं लाभकारी ?

Written by Kishori Mishra | Published : September 22, 2023 4:45 PM IST

हार्ट अटैक के जोखिमों को कम करे ये हर्बल टी

Herbal Tea for Heart health : हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में हृदय संबंधी समस्याओं के प्रति जागरुक कराना है। इस दिवस को हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस दिवस को ध्यान में रखते हुए हम आपको इस लेख में हार्ट अटैक के जोखिमों को कम करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे। बता दें कि आधुनिक समय में हार्ट रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में इस बीमारी के प्रति सतर्क होने की काफी जरूरत है। हार्ट डिजीज के जोखिमों को कम करने के लिए आपको अपने आहार पर अधिक जोर देने की जरूरत होती है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे हेल्दी टी की लिस्ट बताएंगे, जो आपके हार्ट अटैक के जोखिमों को काफी हद तक कम कर सकती है। आइए जानते हैं हार्ट अटैक के जोखिमों को कम करने वाली चाय ?

दालचीनी की चाय

दालचीनी किचन में रखी जड़ी-बूटियों में से एक है। इससे बने हर्बल टी का सेवन करने से हार्ट अटैक के लक्षणों को कम किया जा सकता है। दरअसल, दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं और यह हमारे शरीर के लिए सूजन-रोधी के रूप में कार्य करता है, जिससे क्रोनिक सूजन के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। यह हमारे ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है, जिससे हार्ट अटैक के जोखिमों को कम करने में मदद मिल सकती है।  Also Read - World Heart Day: इस Vitamin की कमी से बढ़ सकता है Heart Disease का खतरा!

मेथी की चाय

मेथी के दानों में फाइबर की अधिकता होती है, जो दिल को सुरक्षित रखने में प्रभावी हो सकता है। इतना ही नहीं, मेथी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, ये दोनों ही गुण हृदय संबंधी समस्याओं के विकास के जोखिम को कम कर सकते हैं। साथ ही यह ब्लड में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स जैसे लिपिड की मात्रा को नियंत्रित करने में भी मदद करता है।

हॉथॉन टी

हॉथॉन टी कई आयुर्वेद एक्सपर्ट की पहली पसंद होती है, क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण जैसे- पत्तियों, बेरीज, फूल इत्यादि का गुण होता है। अगर आप इस चाय का सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो इससे काफी हद तक हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। यह हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जिससे आपको काफी हेल्प मिल सकती है।  Also Read - World Heart Day: अचानक Heart Attack आने पर सबसे पहले करें ये काम

रोज टी

रोज टी हार्ट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके सेवन से ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम किया जा सकता है। साथ ही गुड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। अगर आप हार्ट डिजीज के खतरों को कम करना चाहते हैं, तो रोज टी का सेवन करें। यह काफी हेल्दी हो सकता है।

ग्रीन टी है फायदेमंद

ग्रीन टी हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सहायक हो सकता है। एक अध्ययन से पता चलता है कि अगर आप नियमित रूप से दिन में पांच कप से अधिक ग्रीन टी पीने से दिल का दौरा या स्ट्रोक से मरने का खतरा 26% तक कम हो सकता है। ऐसे में यह साबित होती है कि ग्रीन टी आपके हार्ट हेल्थ को सुधारने में लाभकारी हो सकती है। दरअसल, जब आप ग्रीन टी का सेवन करते हैं, तो यह एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है, जिससे एथेरोस्क्लेरोसिस का खतरा कम हो जाता है।  Also Read - World heart day: सिर्फ पुरुषों की बीमारी नहीं हार्ट डिजीज महिलाओं में भी बढ़ रहा खतरा, डॉक्टर से जानें कारण व बचाव