• हिंदी

जोड़ों के कोने-कोने में फंसे यूरिक एसिड को बाहर निकाल फेंकेगे ये 5 जूस, रोजाना इस तरह करें सेवन

Fruit juices for uric acid patients : यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप कई तरह के जूस का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं बेस्ट जूस की लिस्ट-

Written by Kishori Mishra | Updated : September 21, 2023 10:26 AM IST

यूरिक एसिड में कौन सा जूस पीना चाहिए?

Fruit juices for uric acid patients : ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर मुख्य रूप से तब बढ़ता है, जब हम प्रोटीन युक्त आहार का काफी ज्यादा सेवन करते हैं और इन्हें हामरी किडनी फिल्टर नहीं कर पाती है। ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाने से जोड़ों में दर्द, सूजन होने लगती है। इस स्थिति को गाउट के नाम से जाना जाता है। इस स्थिति में उंगलियों, अंगूठे जैसे क्षेत्रों में काफी ज्यादा दर्द, लालिमा और सूजन हो जाता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि ब्लड में यूरिक एसिड के स्तर को कम करें, तो आपको कुछ हेल्दी जूस को अपने आहार में नियमित रूप से शामिल करने की जरूरत है। आइए जानते हैं यूरिक एसिड कंट्रोल करने वाले (uric acid control karne wala juice kaun sa hai) फलों के जूस?

अनानास का रस - Pineapple Juice For Uric Acid

पाइनएप्पल का जूस शरीर में अतिरिक्त यूरिक एसिड को बाहर करने में मददगार हो सकता है। दरअसल, इसमें ब्रोमेलैन नामक एंजाइम होता है, जो ब्लड में जमा यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल कर सकता है। इससे जोड़ों में दर्द और सूजन को कम करने में मदद (Which fruit juice is good for uric acid) मिल सकती है। पाइनएप्पल में मौजूद एंजाइम यूरिक एसिड को तोड़कर यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकालता है।  Also Read - Uric Acid Control Tips: Uric Acid को गलाकर बाहर निकाल देंगे ये 5 मसाले, देखें ये Video

चेरी का जूस - Best Cherry Juice For Uric Acid

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि चेरी का जूस यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में काफी ज्यादा प्रभावी हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम कर सकता है, जिससे दर्द से भी आराम मिल सकता है।

गाजर, चुकंदर, खीरे का जूस - Carrots, Beets, And Cucumber Juice

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए गाजर, चुकंदर और खीरे का जूस फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए 1 छोटा खीरा, 1 गाजर और 1 चुकंदर का जूस बनाकर रोजाना पिएं। इस जूस को पीने से यूरिक एसिड के क्रिस्टल टूट जाते हैं, जो शरीर से यूरीन के जरिए बाहर निकल सकते हैं। यह जूस दर्द से भी राहत पाने के लिए काफी ज्यादा प्रभावी हो सकता है।  Also Read - खून में जमा यूरिक एसिड के क्रिस्टल को पेशाब में चूर-चूरकर निकाल देंगी ये पत्तियां, रोजाना इस तरह करें सेवन

सेब का जूस - Apple Juice For Uric Acid

सेब का रस शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को कम करता है, जिससे दर्द और सूजन से राहत मिलती है। सेब में मैलिक एसिड भी होता है, जो शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में कारगर है। इसलिए यह जूस हमारे शरीर में गठिया के लक्षणों को भी कम कर सकता है।

गाजर और खीरे का जूस - Carrot And Cucumber Juice For Uric Acid

गाजर और खीरे का जूस यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में फायदेमंद हो सकता है। इस जूस को तैयार करने के लिए 2 गाजर, 1 खीरे और अजवाइन की पत्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। इस जूस को बेहतर रिजल्ट के लिए सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। यह आपके शरीर को दिन भर हाइड्रेटेड रखेगा। शरीर से सारा यूरिक एसिड निकालने के लिए इसे कम से कम 15 से 20 दिनों तक पिएं।  Also Read - यूरिक एसिड क्रिस्टल को चूर-चूर कर निकाल सकता है ये नुस्खा, दर्द और सूजन से भी मिलेगा आराम