• हिंदी

सुबह खाली पेट इन 5 चीजों को चबाने से सीजनल बीमारियां रहती हैं दूर, जानें इम्यूनिटी बूस्ट करने के आयुर्वेदिक टिप्स

Herbs for Immunity : आपको बदलते मौसम में ये परेशानियां न हो इसके लिए आप कुछ आयुर्वेदिक टिप्स भी अपना सकते हैं, जो आपको सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं।

Written by Jitendra Gupta | Published : December 8, 2022 3:20 PM IST

1/6

इन 5 चीजों को चबाने से सीजनल बीमारियां रहती हैं दूर

Herbs for Immunity : मौसम बदलते ही बहुत से लोग सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी परेशानियों का शिकार हो जाते हैं और जब शरीर में दूसरी बीमारियां मौजूद हो तो फिर क्या ही कहने। दरअसल जब आप डायबिटीज, हाई बीपी या फिर दूसरी परेशानियों से घिरे हुए होते हैं तो आपके लिए ये छोटी-छोटी परेशानियां भी गंभीर बन सकती हैं, खासकर सर्दियों के दिनों में। आपको बदलते मौसम में ये परेशानियां न हो इसके लिए आप कुछ आयुर्वेदिक टिप्स भी अपना सकते हैं, जो आपको सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के बारे में, जो सर्दियों में आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट (Tips to boost Immunity in Winters) करने में मदद कर सकती है।

2/6

1-तुलसी (Tulsi For Immunity)

तुलसी का पौधा लगभग हर भारतीय घर में पाया जाता है और इस पौधे के अपने औषधीय गुण होते हैं। अगर आप सर्दी के दिनों में खाली पेट तुलती की पत्तियों को चबाते हैं तो आपको अपने शरीर का तापमान संतुलित बनाए रखने में मदद मिलती है और सांस लेना आसान होता है। तुलसी की पत्तियों को चबाने से पाचन बेहतर होता है और शरीर शांत रहता है। इन पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट वायरस, इंफेक्श और एलर्जी से लड़ने में मदद करते हैं।  Also Read - क्या है Retinal Detachment? जिसकी सर्जरी के लिए राज्यसभा सांसद Raghav Chadha जाएंगे ब्रिटेन

3/6

2-हल्दी (Turmeric For Immunity)

हल्दी में एक ऐसा तत्व मौजूद होता है, जो ढेर सारे चिकित्सीय गुणों से संपन्न होता है, जिसे करक्यूमिन कहते हैं। करक्यूमिन न सिर्फ नसों की सुरक्षा में मदद करता है बल्कि ये वायरल बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करता है। एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा सोर्स होने के साथ-साथ ये बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

4/6

3-मंजिष्ठा ( Manjistha For Immunity)

मंजिष्ठा एक ऐसी औषधि है, जो आपके शरीर को ठंडा और खून को साफ करने में मदद करती है। ये आपके शरीर के हर जरूरी अंग जैसे स्किन, हड्डियों, अंग और रिप्रोडक्टिव सिस्टम के लिए काम करते हैं। मंजिष्ठा न सिर्फ शरीर की सफाई करती है बल्कि मौसम बदलने से होने वाली बीमारियों से सुरक्षा मिलती है।  Also Read - होली के रंगों से झुलस सकती है आपकी स्किन, घर की इन चीजों से रखें इसे सुरक्षित

5/6

4-पुदीना (Mint For Immunity)

पुदीना, आयरन और विटामिन सी से भरा हुआ होता है और इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण आपके पाचन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा पुदीना, मौसम बदलने पर होने वाली परेशानियों को भी कम करता है। पुदीने में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दिमाग के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

6/6

5-अदरक (Ginger For Immunity)

मौसम बदलने पर आपको अपनी चाय में अदरक डालना शुरू कर देना चाहिए, जो सर्दी-खांसी में आराम पहुंचाने में मदद करता है। अदरक में पाया जाने वाला जिंजरोल गले की खराश और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। सर्दी में अदरक की चाय और शहद में अदरक डालकर खाने से आपको मौसम बदलने से होने वाली बीमारियों से राहत मिलती है।  Also Read - हाथों की लटकती चर्बी को कम करने के लिए रोज करें ये 3 योगासन, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर