Sign In
  • हिंदी

पेट से जुड़ी ये 4 परेशानियां बताती हैं आ गई फैटी लिवर की एडवांस स्टेज! इस तरह पहचानें लिवर के खराब होने के संकेत

Advance stage liver damaged signs : आइए आपको बताते हैं पेट से जुड़ी ऐसी परेशानियों के बारे में, जिन्हें महसूस कर आप बड़ी आसानी से फैटी लिवर का पता लगा सकते हैं।

Written by Jitendra Gupta | Published : February 7, 2023 4:03 PM IST

1/6

ये 4 परेशानियां बताती हैं आ गई फैटी लिवर की एडवांस स्टेज!

Damaged liver advance stage signs : अगर आप ये सोचते हैं कि सिर्फ ज्यादा मात्रा में शराब पीने से ही खराब हो सकता है तो आप बिल्कुल गलत हैं। जी हां, कुछ स्वास्थ्य स्थितियां ऐसी हैं, जिसमें बिना शराब पिएं भी लिवर खराब (Damaged liver signs ) होने लगता है। इस स्थिति को नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) कहते हैं, जिसमें लिवर पर फैट जमा होने लगता है लेकिन इसके लक्षण आपको जल्दी महसूस नहीं होते हैं, जिसकी वजह से इस बीमारी का पता बहुत देर से चलता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर सही समय पर इस बीमारी का इलाज न किया जाए तो ये स्थिति आगे चलकर आपके लिए घातक सिद्ध हो सकती है। लेकिन दिक्कत ये है कि इस बीमारी के लक्षणों का पता कैसे लगाया जाए। आइए आपको बताते हैं पेट से जुड़ी ऐसी परेशानियों के बारे में, जिन्हें महसूस कर आप बड़ी आसानी से फैटी लिवर (Damaged liver advance stage signs in hindi) का पता लगा सकते हैं।

2/6

1- लापरवाही से लिवर खराब (damaged Liver Advance Stage Signs)

बिना शराब पिएं शरीर में फैट सेल्स के बढ़ने की वजह से लिवर पर सूजन आनी शुरू हो जाती है, और अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो ये आपके लिवर को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देता है। समय के साथ खराब होती लिवर की स्थिति लिवर सिरोसिस और लिवर डैमेज की वजह हो सकती है। आइए आपको बताते हैं फैटी लिवर के एडवांस स्टेज पर पहुंचाने के दौरान पेट से जुड़ी ऐसी परेशानियों के बारे में, जिन्हें नजरअंदाज करना आपके लिए भूल हो सकती है।  Also Read - कोरोना के नए संक्रमण से हड़कंप! वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दी ये 5 सलाह 

3/6

2-पेट दर्द (Stomach Pain In Hindi)

अगर आप शराब नहीं पीते हैं या फिर ज्यादा तला-भुना नहीं खाते हैं तब भी आपको नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर हो सकता है। इस स्थिति के खराब होने पर आपके पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है, साथ ही आपको भूख न लगने की भी परेशानी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी इस स्थिति का ध्यान रखें।

4/6

3-पेट फूलना (BLoating In Hindi)

जब लिवर खराब स्थिति में पहुंच जाता है तो लिवर सिरोसिस की स्थिति पैदा होने लगती है। बता दें कि लिवर सिरोसिस के 80 प्रतिशत मरीजों को पेट फूलने की शिकायत रहती है और कुछ भी खाने के बाद आपको ये परेशानी होने लगती है। पेट फूलना आम है और लेकिन अक्सर खाना खाने के बाद ये परेशानी पेट में सूजन पैदा कर सकती है।  Also Read - Asperger Syndrome: कंगना रनौत पर लगा था इस बीमारी से पीड़ित होने का आरोप, लोगों से मिल-जुल कर रहना हो जाता है नामुमकिन

5/6

4-अपच (Indigestion In Hindi)

नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर य फिर लिवर के एडवांस स्टेज तक खराब होने की स्थिति में आपको खाना खाने के बाद पेट में जलन या फिर खट्टी डकार जैसा महसूस होने लगता है। बहुत बार आपका मन उल्टी करने का भी हो सकता है। लिवर खराब होने पर आपका खाना सही तरीके से नहीं पच पाता है, जो कि आपके लिए कई तरीके से खतरनाक साबित हो सकता है।

6/6

5-मलत्याग में परेशानी (Difficulties In Bowel Movement In Hindi)

लिवर के खराब होने की एडवांस स्टेज में आपका लिवर खाने को सही तरीके से नहीं पचा पाता है और इसकी वजह से आपको मलत्याग में परेशानी होनी शुरू हो जाती है। खाने के सही तरीके न पचने की स्थिति में आपको शौच करते वक्त जलन, खून या फिर खुलकर शौच नहीं होता है।  Also Read - चैत्र नवरात्रि के व्रत में दिनभर एनर्जेटिक रहने के लिए पिएं ये 3 जूस, थकान और कमजोरी नहीं होगी महसूस