
ये 4 परेशानियां बताती हैं आ गई फैटी लिवर की एडवांस स्टेज!
Damaged liver advance stage signs : अगर आप ये सोचते हैं कि सिर्फ ज्यादा मात्रा में शराब पीने से ही खराब हो सकता है तो आप बिल्कुल गलत हैं। जी हां, कुछ स्वास्थ्य स्थितियां ऐसी हैं, जिसमें बिना शराब पिएं भी लिवर खराब (Damaged liver signs ) होने लगता है। इस स्थिति को नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) कहते हैं, जिसमें लिवर पर फैट जमा होने लगता है लेकिन इसके लक्षण आपको जल्दी महसूस नहीं होते हैं, जिसकी वजह से इस बीमारी का पता बहुत देर से चलता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर सही समय पर इस बीमारी का इलाज न किया जाए तो ये स्थिति आगे चलकर आपके लिए घातक सिद्ध हो सकती है। लेकिन दिक्कत ये है कि इस बीमारी के लक्षणों का पता कैसे लगाया जाए। आइए आपको बताते हैं पेट से जुड़ी ऐसी परेशानियों के बारे में, जिन्हें महसूस कर आप बड़ी आसानी से फैटी लिवर (Damaged liver advance stage signs in hindi) का पता लगा सकते हैं।