Sign In
  • हिंदी

30 के बाद इन 4 फूड्स का सेवन चेहरे पर ला सकता है झुर्रियां! ज्यादा सेवन करने पर लोग बुलाएंगे आपको 'बूढ़ा'

Aging foods : कुछ चीजों का सेवन आपको बहुत तेजी से बूढ़ा बनाने का काम करता है। आइए आपको बताते हैं कि किन चीजों का सेवन किस उम्र के बाद आपको बूढ़ा बनाने का काम करता है।

Written by Jitendra Gupta | Published : January 31, 2023 5:41 PM IST

1/6

इन 4 फूड्स का सेवन चेहरे पर ला सकता है झुर्रियां!

Aging foods : बदलता लाइफस्टाइल और खराब खान-पान आपको बीमारियों का शिकार बनाने के साथ-साथ आपको बूढ़ा बनाने (Aging foods) का भी काम करता है। आपको भले ही इस बात पर यकीन न हो रहा हो लेकिन ये हकीकत है। आपका खराब खान-पान आपको तेजी से बूढ़ा बना रहा है। दरअसल आप स्वाद के चक्कर में जिन चीजों का सेवन कर रहे हैं वो न तो पोषक तत्वों का भंडार होती हैं और न ही आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी, जिसमें बर्गर, चाइनीज और दूसरी मैदे से बनी चीजें शामिल हैं। हालांकि एक उम्र तक इनका सेवन ठीक है लेकिन एक उम्र के बाद आप बहुत तेजी से बूढ़े होने लगते हैं और कुछ चीजों का सेवन आपको बहुत तेजी से बूढ़ा (foods that causes Aging) बनाने का काम करता है। आइए आपको बताते हैं कि किन चीजों का सेवन किस उम्र के बाद आपको बूढ़ा बनाने का काम करता है।

2/6

1-किस उम्र के बाद बूढ़े (foods That Causes Aging In Hindi)

20 से 30 की उम्र के दौरान आपका शरीर बहुत ज्यादा एक्टिव रहता है और इस दौरान आप जो भी खाते हैं उसे बड़ी आसानी से पचा लेते हैं लेकिन 30 के बाद आपका शरीर उतना एक्टिव नहीं रहता है इसलिए अनहेल्दी चीजों का सेवन आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालना शुरू कर देता है। दरअसल 30 के बाद मेटाबॉलिज्म स्लो होने की वजह से आप एजिंग का शिकार होने लगते हैं।  Also Read - Covid-19: Lakhimpur Kheri में Covid से हड़कंप! 38 छात्राएं कोरोना Positive

3/6

2-शुगर फूड्स (Sugary Foods In Hindi)

तीज-त्यौहार पर मीठा खाना किसे पसंद नहीं लेकिन 30 के बाद मीठा आपको बूढ़ा बनाने का काम करता है। 30 के बाद आपके शरीर में इंसुलिन हार्मोन बनाने की क्षमता कम हो जाती है, जिसकी वजह से डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं आपका शरीर दूसरी बीमारियों के प्रति संवेदनशील हो जाता है और आप तेजी से बूढ़े होने लगते हैं।

4/6

3-बीयर और शराब (Bear And Alcohol In Hindi)

खराब लाइफस्टाइल में शामिल है आपकी पीने की आदत और अगर आप 30 के बाद रोजाना बीयर या फिर शराब पी रहे हैं तो निश्चित तौर पर आप दूसरे लोगों के मुकाबले बहुत तेजी से बूढ़े हो रहे हैं। 30 के बाद बीयर का सेवन आपके शरीर पर फैट बढ़ाने का काम करता है, जिसकी वजह से कई बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए ये आदत छोड़ दें।  Also Read - नवरात्र व्रत में सामक चावल खाने के क्या फायदे हैं, न्यूट्रीशनिस्ट लवनीत बत्रा ने दी जानकारी

5/6

4-नमकीन फूड्स (Salty Foods In Hindi)

तेज नमक और तेज मसालेदार फूड्स का सेवन आपके शरीर के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है क्योंकि ये आपको एजिंग का शिकार बनाने का काम करता है। 30 की उम्र के बाद तेज नमक और तेज मसाले आपके चेहरे पर झुर्रियां लाने का काम करते हैं क्योंकि इसमें मौजूद हानिकारक इंग्रीडियंट्स आपकी स्किन के साथ-साथ शरीर को भी प्रभावित करते हैं।

6/6

5-पैकेज्ड फूड्स (Packaged Foods In Hindi)

पैकेज्ड फूड्स आधुनिक युग में सबसे ज्यादा बिकने वाले फूड्स में से एक हैं। इनमें मौजूद आर्टिफिशियल शुगर और सोडियम के साथ-साथ हाई फैट आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। ये फूड्स एजिंग की प्रक्रिया को तेज करते हैं और आपको वक्त से पहले बूढ़ा बनाने का काम करते हैं।  Also Read - 50 के बाद अचानक आती हैं ये 5 बीमारियां, जानिए इनसे बचने के उपाय