पार्किंसंस डिजीज (parkinson's disease) नर्वस सिस्टम में धीरे-धीरे बढ़ने वाला एक डिसऑर्डर है जिससे पूरे शरीर की गतिविधि प्रभावित होती है। शुरुआत में इसके लक्षण लक्षण नजर नहीं आते हैं। किसी-किसी को हाथों में कंपकंपी महसूस होने लगती है। हाथों में कंपकंपी होना ही पार्किंसंस के होने की पुष्टि करता है। इसके साथ ही जकड़न या शारीरिक गतिविधियों में धीमापन या अति संवेदनशीलता जैसे लक्षण भी प्रकट हो सकते हैं। पार्किंसंस डिजीज के लक्षण (symptoms of parkinson's disease) इसके लक्षण अलग-अलग लोगों में अलग-अलग देखने को मिलते हैं। कंपकंपी धीमी गतिविधि सख्त मांसपेशियां शरीर की असाधारण मुद्रा और संतुलन स्वाभाविक