बेबी को फीड करवाना नई मां के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि जब मां को लगने लगता है कि वह बेबी को संभालने का तरीका समझ गई है तभी बेबी एक नई चुनौती मां को दे देता है। ऐसी ही एक चुनौती है फीड लेते हुए सो जाना। जिससे नई मां अकसर हो जाती है हैरान। पेट भर गया ब्रेस्ट फीड लेते लेते सो जाने का पहला कारण है कि अब जनाब का पेट भर गया है। छोटे बच्चों का पेट बहुत छोटा होता है। इसलिए वे जल्दी भूखे हो जाते