आमतौर पर महिलाओं को थायराइड की समस्या सबसे अधिक होती है। लेकिन बच्चों में भी थायराइड (Thyroid in Child) की समस्‍या देखी गई है जो व्यस्कों की तुलना में काफी कम होती है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर किसी बच्चे को थायराइड की समस्‍या होती है तो इसका असर उनके संपूर्ण विकास पर पड़ता है। थायराइड ग्‍लैंड है जो हार्मोन का निर्माण करती है। जिससे मेटाबॉलिज्‍म नियंत्रित रहता है। अगर बच्चों में थायराइड (Thyroid in child) की समस्या होती है तो इससे उनसे शरीर पर बहुत ही बुरा असर होने लगता है। थायराइड की समस्‍या (Thyroid in Child) के कारण वजन का बढ़ना