पेरेंट्स बनना किसी भी कपल के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात होती है। जब घर में बच्‍चे की किलकारी गूंजती है तो पूरा घर खिल उठता है। ऐसे में जब किसी कपल के जुड़वा बच्‍चे (Twins Baby Names) हो जाएं तो खुशी दोगुनी हो जाती है। हालांकि इसके साथ ही पेरेंट्स की एक साथ दोनों बच्‍चों को संभालने और उनका ध्‍यान रखने की जिम्‍मेदारी भी बढ़ जाती है। इसी में से एक है बच्‍चे का नाम रखना। आजकल पेरेंट्स अपने बच्‍चों के नाम ऐसे रखना चाहते हैं तो मॉर्डन (Modern Baby Names) भी हों और हर किसी को