भगवान शिव को हिंदू धर्म में सबसे प्रधान देव माना जाता है। भगवान महादेव देवों के देव हैं। हिंदू धर्म में ऐसी मान्‍यता है कि यदि सच्‍चे दिल से भोलेशंकर और माता पार्वती की पूजा की जाए और उनके नाम का उपवास रखा जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है। भगवान शिव की इस महिमा से प्रभावित होकर ही लोग अपने बच्‍चों के नाम शिव के नाम पर रखना पसंद करते हैं। कहते हैं कि नाम का व्‍यक्ति के स्‍वभाव और उसके व्‍यक्तित्‍व पर बहुत गहरा असर पड़ता है। जैसा नाम होगा व्‍यक्ति का स्‍वभाव भी वैसा ही होता है।