अभिनेत्री रुख्सार रेहमान ने कहा कि माता-पिता के लिए सख्त होना महत्वपूर्ण है लेकिन बच्चों से व्यवहार करने के दौरान उन्हें शांत और मैत्रीपूर्ण भी होना चाहिए। टेलीविजन शो 'मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव' मां-बेटी के संबंध पर आधारित है जिसमें रुख्सार मरियम की मां का किरदार निभा रही हैं। रुख्सार का चरित्र मदीहा एक सख्त मां का है। असल जिंदगी में भी रुख्सार की एक बेटी है। उन्होंने कहा बतौर अभिभावक मैं हमेशा मानती हूं कि बच्चों के साथ माता-पिता का एक सख्त संतुलन जरूरी है लेकिन इसके साथ ही बच्चों के लिए उन्हें शांत और मैत्रीपूर्ण होना जरूरी है।