हर रिश्ता वक्त के साथ बदल जाता है पर भाई-बहन का रिश्ता ऐसा है जो वक्त बीतने के साथ ही और भी गहरा हो जाता है। उम्र बढ़ने के साथ तो इसकी मजबूती और बढ़ती जाती है। एक-दूसरे से लड़ना झगड़ना और फिर भी एक सुर हो जाना है इस रिश्ते की खासियत। जानें आखिर क्यों भाई-बहन होते हैं एक दूसरे के लिए इतने खास। केयरिंग होते हैं भाई भाई बड़ा हो या छोटा वह हमेशा बहनों के लिए बहुत केयरिंग होता है। यह केयर भी बाकी रिश्तों से कुछ अलग होती है। जो दिखती तो नहीं है पर