कानों में छेद कराने (Post Ear piercing care ) के बाद कई लोगों को तकलीफें होती हैं। इसमें दर्द के अलावा छेद वाली जगह पर त्वचा में सूजन हो जाती है। जिससे कई तरीके की परेशानियां होने लगती हैं। इसीलिए पियर्सिंग के बाद (Post Ear piercing care ) कानों की त्वचा की देखभाल करने के लिए कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए। खासकर छोटे बच्चों को पहली बार ईयर पियर्सिंग कराने के बाद परेशानी होती है। उनकी कोमल त्वचा पर रैशेज़ और जख्म भी हो जाते हैं। इसीलिए ऐसे में बच्चे की त्वचा का ख्याल रखें इन टिप्स की