Read this in English मेरी उम्र 30 वर्ष है। चार महीने पहले मेरा बेटा हुआ था। फिलहाल मैं उसे स्तनपान करवाती हूं। क्या इस दौरान में गर्भनिरोधक गोलियां ले सकती हूं? इससे मेरे बच्चे की सेहत पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा? मेरी मदद कीजिए मैं काफी परेशान हूं। फॉर्टिस मम्मा मिया की बिजनेस मैनेजर आईबीसीएलसी की लैक्टेशन कंसल्टेंट और मेडेलाज़ एलसी क्लब की सदस्या डॉक्टर गीतिका गंगवानी कहती हैं ‘अध्ययन के अनुसार जब ब्रेस्टफीडिंग यानी स्तनपान के दौरान आप गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन शुरू करती हैं तो स्तनों में दूध कम हो जाता है। इसी वजह से स्तनपान करवाने