ऐसी बहुत-सी चीजें हैं जिनका अनुभव आप प्रेगनेंसी के दौरान करती हैं। इसी तरह लोग आपको ये भी बताएंगे कि आपको अपने शिशु का ध्यान कैसे रखना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों के बारे में शायद ही कोई आपको सही बातें बताएगा। काश मुझे कोई इनमें से कुछ बातें तब बताता जब मेरी बेटी पैदा हुई थी। इसलिए मुझे लगता है कि मैं उन सबके साथ ये ज़रूर शेयर करुं जो जल्द ही मां बनने वाली है। 1.नवजात शिशु की रंगत हल्के पर्पल रंग की दिखेगी और उनका शरीर भी थोड़ा चिपचिपा महसूस होगा। 2. जन्म के समय बच्चे