सर्दियों में जब तापमान कम हो जाता है तब ठंड व बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी कितनी मजबूत इम्यूनिटी है। यदि आप इन कुछ महीनों में लापरवाही बरतते हैं तो आपके बीमार होने की सम्भावना बढ़ जाती है। लेकिन ये समय शिशुओं (Baby Care Tips) के लिए बेहद मुश्किल होता है क्योंकि अविकसित प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण उनमें संक्रमण और मौसमी फ्लू होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। यही नहीं उनकी त्वचा बेहद नरम होती है जिससे डर्मेटाइटिस (Dermatitis) और चकत्ते होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है।