Baby Acne Causes And Symptoms: शिशुओं की स्किन कोमल और संवेदनशील होती है। इसीलिए, बच्चों की स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। बच्चों की स्किन पर मौसम, धूप, पानी और बेबी स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का प्रभाव पड़ता है जिससे उन्हें कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। बेबी एक्ने भी ऐसी ही एक स्किन प्रॉब्लम है जो बहुत छोटे बच्चों में काफी आम देखी जाती है। बेबी एक्ने में बच्चे के चेहरे खासतौर पर गालों और मुंह के आसपास के हिस्सों में छोटे-छोटे लाल और सफेद रंग के दाने दिखायी देते हैं। कभी-कभी बच्चों के कंधे,पीठ और बांहों पर भी एक्ने हो सकते हैं और यह समस्या तेजी से स्किन के बड़े हिस्से पर धीरे-धीरे फैलने भी लगता है। बेबी एक्ने या इन लाल दानों की समस्या नियोनटाल एक्ने (neonatal acne) भी कहा जाता है क्योंकि इस तरह के एक्ने की समस्या जन्म के कुछ सप्ताह बाद ही होती है और ज़्यादातर मामलों में यह खुद-ब-खुद ठीक भी हो जाता है।
(डिस्क्लेमर:इस लेख में बीमारी और बेबी केयर से जुड़ी सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गयी है। बच्चे की देखरेख और उसकी त्वचा या स्वास्थ्य-संबंधी किसी समस्या की चिकित्सा से जुड़े किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए कृपया किसी एक्सपर्ट का परामर्श ज़रूर लें।)
Follow us on