मूल स्रोत: IANS Hindi आजकल फिगर को मेन्टेन करने के नाम पर कई महिलाएं अपने बच्चे को दूध पिलाने से कतराती है लेकिन शायद उनको ये पता नहीं कि माँ का दूध शिशु के जीवन के लिए कितना अहम् होता है। मां का दूध पीने से न सिर्फ उनको शक्ति मिलती है बल्कि रोगों का लड़ने की क्षमता बढ़ती है यानि उनका इम्युनिटी पावर बढ़ता है। जिससे शिशु उसी अवस्था से लेकर बड़े होने तक तरह -तरह के बैक्टीरिया से आसानी से लड़ पाते हैं और उनमें बिना दवा के भी मौसम के साथ एडजस्ट करने की क्षमता बढ़ती है।