छोटे बच्चों के साथ आउटिंग पर जाना काफी मशक्कत का काम है। यह पेरेंट्स और बेबी दोनों के लिए सिरदर्द न बन जाए इसके लिए जरूरी है कि इन टिप्स को फॉलो करें। सब सामान रखें साथ : जब भी बेबी के साथ बाहर निकलें एक बैग में उसकी जरूरत का सारा सामान रख लें। फीडिंग बॉटल डायपर सेनिटाइजर एक बेबी सूट टॉवल के साथ-साथ उसका पसंदीदा खिलौना भी। जी हां खिलौना भी। कई बार यह छोटी सी चीज बहुत काम आती है। कम्फर्टेबल कपड़े : इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप खुद भी और बच्चे को