अगर हाल ही में आपके घर कोई नन्हा मेहमान आया है तो वह खुद ही इस बात का संकेत देता होगा कि उसके लिए क्या बेहतर है। इन्हीं में से एक है उसकी दूध की बोतल (Glass or Plastic Bottles)जिसके बारे में कुछ चीजें ध्यान रखने योग्य है जैसे प्लास्टिक बोतल गिलास की तुलना में हल्की होती है और टूटने का कोई खतरा नहीं होता है। हालांकि ये गिलास की तरह ज्यादा दिनों तक चलती नहीं है। अतीत में ज्यादातर लोग गिलास की बोतलें चुनते थे क्योंकि प्लास्टिक की बोतलों में रसायन पाया गया था जिसे बिसफेनॉल ए कहते हैं।