Best Indian Baby Names 2020: बच्चे के जन्म के बाद लोगों को उनसे जुड़ी जो बात सबसे ज़्यादा उत्साहित करती है वह है बच्चे का नामकरण। अपने घर आए नन्हें मेहमान के लिए हर परिवार और हर माता-पिता की यही इच्छा होती है कि दुनिया का सबसे सुंदर नाम उसे दें। माता-पिता के नाम को जोड़कर बनने वाले शब्दों को जहां लोगों ने अपने बच्चों के नाम के तौर पर सबसे अधिक पसंद किया वहीं भारत में इन दिनों ऐसे नामों (Indian Baby Names) को खूब अहमियत दी जा रही है जो संस्कृत अरबी पाली तमिल या अन्य किसी प्राचीन