By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कहा है कि वे एक बच्चे को गोद ले रही हैं और सिंगल पेरेंट के तौर पर उसकी देखभाल करेंगी। बता दें कि स्वरा ने अभी शादी नहीं कि है और वे अपने गोद लिए जा रहे बच्चे की परवरिश अकेले ही करना चाहती हैं। स्वरा भास्कर कहती हैं कि यह ज़रूरी नहीं कि बच्चे की परवरिश के लिए 2 माता और पिता दोनों ही हों। सिंगल पेरेंटिंग के बारे में स्वरा ने कहा कि किसी बच्चे के लिए माता-पिता यानि दोनों पार्टनर का होना तभी फायदेमंद है जब उनके बीच अच्छा तालमेल हो। बहुत से बच्चे ऐसे भी हैं जिनके माता-पिता का तलाक हो चुका है । इसीलिए, मुझे लगता है कि टूटे हुए परिवारों में बच्चों को रखने की बजाय उनकी परवरिश अकेले ही की जाए। स्वरा भास्कर सिंगल पेरेंटिंग के तरीके को बेहतर मानती हैं और स्वरा की तरह ही दुनियाभर में बहुत-सी महिलाएं और पुरुष भी सिंगल फादर या सिंगल मदर बनने का फैसला ले रहे हैं। (Swara Bhaskar On Single Parenting)
सिंगल पेरेंट एक ऐसा शब्द है जो अब भारत के लोगों के लिए भी जाना-पहचाना-सा बन गया है। बदलते सामाजिक परिवेश में अब एकल परिवारों के बाद अकेले अभिभावक की कॉन्सेप्ट (Single Parenting In India) आम हो चला है। सिंगल पेरेंट फैमिलीज में बच्चे के साथ उसके माता या पिता में से कोई एक ही मौजूद होता है। कुछ परिवारों में दादा-दादी या नाना-नानी का सपोर्ट उपलब्ध होता है तो वहीं, कुछ परिवारों में बच्चा पूरी तरह से अपने पिता या माता पर ही आश्रित होता है। भारत में कई तलाकशुदा, विधवा लोगों को सिंगल पेरेंट के तौर पर आपने बच्चों की परवरिश करते देखा ही होगा। वहीं, कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने बच्चों को एडॉप्ट किया है और उनकी परवरिश कर रहे हैं।
View this post on Instagram
फिल्म इंडस्ट्री जो रिलेशनशिप्स और पेरेंटिंग के क्षेत्र में कई बड़े उदाहरण पेश करता रहा है उसी बॉलीवुड में कई सिंगल पेरेंट्स मौजूद हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और रवीना टंडन लम्बे समय पहले ही बच्चों को गोद लेकर इस तरह की पहल कर चुकी हैं। वहीं, पिछले कुछ वर्षों में करन जौहर, तुषार कपूर और उनकी बहन एकता कपूर भी सरोगेसी की मदद से माता-पिता बने और अब अपने बच्चों का पालन-पोषण मां और बाप दोनों के तौर पर कर रहे हैं।
View this post on Instagram