पीरियड्स (Causes of irregular periods) का समय पर न आना या एक-दो महीने के लिए रुक जाने को अक्सर महिलाएं ये सोच बैठती हैं कि कहीं वे प्रेगनेंट तो नहीं हैं? पीरियड्स का अनियमित (Missed periods) रूप से होना कई बार शारीरिक गड़बड़ियों के कारण भी होता है। यदि पीरियड्स दो-तीन महीने लगातार न आए तो बिना देर किए गायनकोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए। देर करने से छोटी समस्या विकराल रूप भी धारण कर सकती है। पीरियड्स में अनियमितता होती है तो शरीर में कई अन्य विकार भी उत्पन्न हो जाते हैं। इसका कारण शरीर के अंदर किसी अन्य रोग का