वजन बढ़ना और बाल झड़ना थाइरॉइड के संकेत (Thyroid Symptom) हो सकते हैं। इसके अलावा चि‍ढ़चिढ़ापन मानसिक अवसाद और थकावट भी थाइराइड के संकेत ही हैं। थाइरॉइड (Thyroid Symptom) ऐसी बीमारी है जिसके साथ और भी कई बीमारियां दस्‍तक देने लगती हैं। इसलिए जरूरी है कि शुरुआत में ही थाइराइड के संकेत (Thyroid Symptom) पहचान कर इलाज शुरू कर दें। वरना देर होने पर यह शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाती है। अगर आप भी थाइराइड का समय से उपचार करना चाहते हैं तो पहचानें थाइराइड के संकेत। पहले समझें थाइरॉइड को थाइराइड के संकेत (Thyroid Symptom) समझने से पहले जरूरी है कि हम