अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 8वां संस्करण "मानवता के लिए योग" विषय के साथ मनाया जाएगा। आयुष मंत्रालय ने 21 जून 2022 को भारत और दुनिया भर में आयोजित होने वाले 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के लिए इस विषय को चुना है। मुख्य कार्यक्रम मैसूर, कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा। वहीं कोरोना-19 महामारी के दौरान आयोजित पिछले साल के आईडीवाई का विषय "योग फॉर वेलनेस" था। यह जानकारी केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोणोवाल ने दी।
केंद्रीय आयुष मंत्री ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने "मन की बात" संबोधन में थीम की घोषणा की। इस वर्ष के आईडीवाई के लिए विषय को बहुत विचार-विमर्श/परामर्श के बाद चुना गया है और यह उचित रूप से चित्रित करता है कि कैसे कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान योग ने इसे कम करने में मानवता की सेवा की और उभरते हुए पोस्ट-कोविड के दौरान भी यह करुणा, दया के माध्यम से लोगों को एक साथ लाएगा, एकता की भावना को बढ़ावा देगा और दुनिया भर के लोगों के बीच लचीलापन पैदा करेगा।
केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने इस वर्ष की आईडीवाई थीम को "मानवता के लिए योग" के रूप में उपयुक्त रूप से घोषित किया है। जैसा कि हम जानते हैं कि योग एक ऐसा अभ्यास है जो भीतर से आनंद, स्वास्थ्य और शांति लाता है और यह व्यक्ति की आंतरिक चेतना और बाहरी दुनिया के बीच निरंतर संबंध की भावना को गहरा करता है। आईडीवाई इस विषय को उचित रूप से प्रचारित करने में सफल होगा।
Follow us on