जम्हाई हवा के साथ फेफड़ों को भरने मुंह खोलने और गहरी सांस लेने की एक अनैच्छिक प्रक्रिया है। यह थकने की एक बहुत ही प्राकृतिक प्रतिक्रिया है। आमतौर पर यह नींद या थकान से ट्रिगर होता है। जम्हाई आना कोई बुरी चीज नहीं है लेकिन ज्यादा जम्हाई आए तो इसके कई कारण हो सकते हैं। यह भी पढ़ें – डायबिटीज से हैं पीड़ित और सेलिब्रेट करनी है दिवाली तो अपनाएं ये टिप्स हृदय संबंधित शिकायत हृदय रोग एक व्यापक शब्द है जिसमें दिल से संबंधित कई समस्याओं और कंडीशन को शामिल किया गया है। बहुत ज्यादा जम्हाई आने का संबंध हृदय