रेसलिंग की दुनिया का बादशाह फोगाट परिवार देश को कई खिलाड़ी दे चुका है। इसी परिवार से आने वाली गीता फोगाट (Geeta Phogat) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) ऐसी इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं जो तिरंगे को कई बार अंर्तराष्‍ट्रीय मंच पर फहरा चुकी हैं। गीता-बबीता फोगाट के परिवार का लगभग हर व्‍यक्ति पहलवान है। आज तक जब भी फोगाट परिवार से कोई खबर आई है वो अच्‍छी ही रही है। लेकिन आज ऐसा नहीं है। गीता-बबीता फोगाट की कजन बहन रितिका फोगाट (Ritika Phogat Suicide) ने सुसाइड कर लिया है। जी हां कुश्‍ती के फाइनल मैच में रितिका फोगाट सिर्फ 1