World Social Media Day: सोशल मीडिया पर लोग अपना ज्यादा विक्त बिताते हैं लेकिन साल में एक दिन ऐसा आता है जब हम मदर्स डे फादर्स डे और लेबर डे जैसे दिन खास तौर पर सेलिब्रेट करते हैं. ठीक उसी तरह आज सोशल मीडिया को सेलिब्रेट करने का दिन है यानी 'World Social Media Day' है. 30 जून यानी आज World Social Media Day मनाया जाता है और इस बार 10वां World Social Media Day मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया ने ना सिर्फ लोगों को अपनी बात रखने का स्वतंत्र मंच दिया है बल्कि ये सारी भौगोलिक सीमाओं को