• हिंदी

World Lungs Day 2023: फेफड़ों की खराब सेहत को बताते हैं शरीर में दिख रहे ये लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

World Lungs Day 2023: फेफड़ों की खराब सेहत को बताते हैं शरीर में दिख रहे ये लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
If you are a vegan or a vegetarian, here are 8 superfoods that can detox your lungs.

signs of lung problems: फेफड़े हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, यदि ये सही से काम करना बंद कर दें, तो स्वस्थ जीवन की आशा एक कल्पना रह जाएगी। World Lung day पर जानिए कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जो आपके फेफड़ों की बिगड़ती सेहत के बारे में बताते हैं।

Written by intern23.seo |Updated : September 25, 2023 3:58 PM IST

25 सितंबर का दिन दुनियाभर में ‘वर्ल्ड लंग्स डे’ के रूप में मनाया जाता है। जिसे सेलिब्रेट करने का मुख्य उद्देश्य फेफड़ों के स्वास्थ्य के बारे में लोगों के बीच जागरूकता लाना है। ये हम भली-भांति जानते हैं कि फेफड़े हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं। जिससे ये भी साबित होता है कि हमारे फेफड़े जितने स्वस्थ होंगे हमारा शरीर भी उतना ही अधिक हेल्दी रहेगा। लेकिन आज बदलते वातावरण और दूषित खान-पान का सबसे बुरा प्रभाव हमारे लंग्स के ऊपर ही देखने को मिल रहा है।

धूम्रपान और वायु प्रदूषण ये दो ऐसे मुख्य कारण है, जो हमारे फेफड़ों के स्वास्थ्य को दिन रोज कमजोर करते जा रहे हैं। यदि आपके फेफड़े स्वस्थ न हों तो आपका शरीर भी धीरे-धीरे कमजोर होता चला जाएगा। आज हम आपको शरीर में दिखने वाले कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके फेफड़ों के स्वास्थ्य के बारे में इंगित करते हैं।

सांस लेने में कठिनाई-

यदि आप कोई अधिक मेहनत का काम कर रहे हैं और तब आपकी सांस थोड़ा तेज चल रही है तो ये सामान्य बात है। लेकिन साधारण काम करते हुए या बैठे-बैठे भी आपको सांस लेने में कठिनाई महसूस होती है, तो ये आपको फेफड़ों की खराब स्थिति को इंगित करता है। यदि आपको ये समस्या कुछ महीने से लगातार बनी हुई है तो इसे एक चेतावनी के तौर पर देखें और जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।

Also Read

More News

कफ की समस्या-

यदि आपको कफ की समस्या लगातार बनी रहती है तो ये भी बीमार फेफड़ों का एक संकेत हो सकता है। फेफड़े कफ का निर्माण वायु मार्ग का संक्रमण से बचाव के लिए करते है। लेकिन आपको कफ का समस्या लंबे समय तक बनी है तो बिना देरी किए डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। लंबे समय तक बनी कफ की समस्या आपके फेफड़ों को धीरे-धीरे कमजोर बना देती है।

सीने दर्द रहना-

सीने का दर्द जो लगातार महीनों तक बना रहता है, वह आपके फेफड़ों की बिगड़ी हुई हालत के लिए जिम्मेदार है। इसके साथ ही खांसीऔर सांस लेने में ये दर्द बढ़ जाता है तो ये इस बात का संकेत हैं कि आपके फेफड़े बहुत ज्यादा खराब स्थिति में हैं। इसलिए आपको बिना देर किए चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए।

घबराहट और बेचैनी-

यदि आप उन लोगों में से हैं जो थोड़े समय में ही घबराहटका शिकार हो जाते हैं, तो ये स्वस्थ फेफड़ों की निशानी हो सकता है। यदि आपको गले में कुछ फंसा हुआ महसूस होता हो और समय-समय पर खांसी की समस्या बन जाती हो, तो ये खराब फेफड़ों का संकेत हो सकता है।

Disclaimer- उपरोक्त बताए गए लक्षण सामान्य जानकारी के लिए हैं। इसका मतलब कोई चिकित्सकीय सलाह के तौर पर न लें। यदि आप किसी तरह की कोई समस्या का सामना कर रहे हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर से परामर्श लें।