भारत के हेल्थ सॉल्यूशन इनोवेटर अगत्सा द्वारा हाल ही में एकत्रित किए गए आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि भारतीयों (heart disease in young Indians) में औसत हृदय गति आवश्यक 72 की बजाय 83 बीट प्रति मिनिट है। अगस्ता के संकेतलाइफ डिवाइस पर 70000 से अधिक ईसीजी के आंकड़ों के परिणाम भी सामने आए हैं जिनमें यह पता चला है कि 40 और 60 वर्ष से कम की युवा आबादी (heart disease in young Indians) 60 वर्ष से अधिक की आयु वालों की तुलना में उच्च स्तर पर थी जिससे इस आयु वर्ग में तनाव के स्तर में वृद्धि हुई