क्‍या आपको अपने पड़ोस में गए हुए बहुत दिन हो गए क्‍या आपने बहुत दिनों से कोई मुहावरा नहीं सुना क्‍या गीली मिट्टी में हाथ साने हुए बहुत दिन हुए या कि आपका बच्‍चा आप समूह खेलों में रूचि लेना छोड़ चुका है तो यह सब इस एक चीज के कारण हो रहा है जिसे हम सब सेलफोन या मोबाइल फोन कहते हैं। 21 अप्रैल विश्‍व रचनात्‍मकता एवं नवाचार दिवस पर हमें इस बात पर गंभीरता से विचार करना होगा कि आखिर कैसे मोबाइल हमारी और हमारे बच्‍चों की रचनात्‍मकता पर ग्रहण लगा रहा है। यह भी पढ़ें - विश्व