पूरी दुनिया भर में 2 अप्रैल को ‘विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2020’ (world autism awareness day 2020) मनाया जाता है। ऑटिज्म मानसिक या एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो बोलने लिखने दूसरों के साथ व्यवहार करने की क्षमता को बाधित कर देता है। इसे ऑटिस्टिक स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर कहते हैं। ज्यादातर यह बच्चों में होता है लेकिन यह किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है।इसके लक्षण हर बच्चे में अलग-अलग नजर आते हैं। अधिकतर लोगों को लगता है कि यह मानसिक डिसऑर्डर बच्चों को अधिक होता है। ऐसे ही कई मिथ या भ्रम इस रोग (autism myths in hindi) को