कल (21 सितंबर) को विश्व भर में ''विश्व अल्जाइमर दिवस'' (World Alzheimer’s Day 2019) मनाया जाता है। अल्जाइमर रोग एक दिमाग से संबंधित बीमारी है जिसका सीधा असर याद्दाश्त क्षमता पर होता है। इस समस्या के होने पर मरीज को कुछ भी ठीक से याद नहीं रहता है। मरीज की याद्दाश्त गंभीर रूप से कम होने लगती है। इसे डिमेंशिया का भी एक रूप माना जाता है। यह एक न्यूरोडीजेनेरेटिव (neurodegenerative) बीमारी है जिसमें मस्तिष्क की कोशिकाओं को लगातार नुकसान पहुंचता है। वैसे तो यह बीमारी उम्र बढ़ने के साथ होती है पर आजकल का बेतरतीब रहन-सहन खानपान के कारण