पूरे विश्व में 1 दिसंबर को ''विश्व एड्स दिवस'' (World Aids Day 2019) के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को सेलिब्रेट करने का मुख्य मकसद है एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना। प्रत्येक वर्ष इस खास दिन को किसी ना किसी थीम के अंतगर्त सेलिब्रेट किया जाता है। इस वर्ष की थीम है ''एंडिंग द एचआईवी/एड्स एपिडेमिक: कम्युनिटी बाई कम्युनिटी'' (Ending the HIV/AIDS Epidemic: Community by Community)। इस दिन दुनिया भर में एचआईवी/एड्स के प्रति लोगों को सतर्क जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम और अभियान चलाए जाते हैं। ''विश्व एड्स दिवस'' (World Aids