विश्व एक्यूपंक्चर (Acupuncture) संघ चीनी परंपरागत चिकित्सा विज्ञान अकादमी और तुर्की एक्यूपंक्च र संघ द्वारा 14 नवंबर को आयोजित वर्ष 2019 अंतर्राष्ट्रीय एक्यूपंक्च र संगोष्ठी तुर्की के एंटाल्या में उद्घाटित हुई। इस बार संगोष्ठी का मुद्दा है -एक्यूपंक्चर और आपूर्ति चिकित्सा पर अंतर्राष्ट्रीय सहमति।(Acupuncture Therapy) लोगों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के परंपरागत चिकित्सा (Acupuncture Therapy) की रणनीति के आधार पर एक्यूपंक्चर और अन्य परंपरागत चिकित्सा के बुनियादी सिद्धांत वैज्ञानिक अनुसंधान नैदानिक अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग पर विचार-विमर्श किया। 39 देशों और क्षेत्रों से आए चिकित्सा शिक्षा वैज्ञानिक अनुसंधान और व्यवसाय आदि पक्षों के लगभग एक हजार विशेषज्ञों विद्वानों ने