महिलाओं में वजाइना को लेकर कई तरह के भ्रम आज भी मौजूद हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जो चौकाने वाला है. वजाइनल स्टीमिंग (Vaginal Steaming) के द्वारा एक महिला का का प्राइवेट पार्ट काफी हद तक जल गया है. विश्व के कुछ देशों में वजाइना को टाइट करने अर्थात योनि में कसाव के लिए वजाइनल स्टीमिंग (Vaginal Steaming) का उपयोग किया जा रहा है. इसके समर्थक मानते हैं कि इससे वजाइना की सफाई होती है. उनका यह भी मानना है कि इससे योनि में कसाव आने के साथ वाजाइनल हेल्थ भी ठीक रहता है. इस