पिछले दिनों देहरादून में रानी पोखरी भोगपुर के होम एकेडमी स्कूल में दो सीनियर छात्रों द्वारा 7वीं कक्षा के बच्‍चे की पिटाई के बाद हुई मौत ने एक बार फि‍र से अनुशासन और बढ़ते जा रहे गुस्‍से पर बहस शुरू कर दी है। आखिर क्‍या है वह वजह कि बच्‍चों में गुस्‍सा इस कदर बढ़ता जा रहा है कि उन्‍हें यह होश ही नहीं रहता कि इससे किसी की जान को भी खतरा पैदा हो सकता है। हमें इसके कारण जानने के साथ ही बच्‍चों को उस गुस्‍से का मुकाबला करना भी सिखाना होगा। यह भी पढ़ें - अगर आता