खाँसी होना एक आम बात है यह कई कारणों से हो सकती है जैसे मौसम में बदलाव खाँसी से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से या कई बार हमारी गलत दिनचर्या के कारण भी । लेकिन अगर यह ज्यादा दिनों तक रहती है तो ये किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है । ऐसे में आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि ज्यादा वक्त तक रहने वाली खाँसी 'काली खाँसी' (whooping cough) का रूप भी धारण कर सकती है । बता दें कि व्हूपिंग कफ एक तरह का गंभीर रेस्पिरेटरी संक्रमण है जिसे कुकुर