Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Dengue DENV-2 Strain : देशभर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में इसके मामलों में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले दो हफ्ते में अकेले उत्तर-प्रदेश से 3000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ शहरों में 1000 से अधिक मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। इन शहरों में पिछले 4 दिनों में 3 लोगों की मौत भी इस नए स्ट्रेन के कारण हो चुकी है। इस स्ट्रेन को फैलने वाले मच्छर की क्षमता दिन में लगभग 6 घंटे तक उड़ने की होती है, जिस कारण डेंगू का यह संक्रमण देशभर में तेजी से फैल रहा है। आइए जानते हैं डेंगू के इस नए स्ट्रेन के बारे में विस्तार से-
हम सभी जानते हैं कि डेंगू एक मच्छर द्वारा फैलने वाला संक्रमण है। डेंगू की बीमारी जिस वायरस के द्वारा फैलती है उसे DENV कहा जाता है। इस वायरस के चार अलग-अलग सीरोटाइप होते हैं। मुख्य रूप से डेंगू मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू वायरस के प्रकारों में से एक DENV-2 को सबसे गंभीर स्ट्रेन माना गया है, क्योंकि इसका मच्छर दिन में लगभग 6 घंटे तक एक्टिव रहता है। इतनी अधिक सक्रियता के कारण ये स्ट्रेन बाकी के अन्य स्ट्रेन की तुलना में अधिक घातक हो जाता है और ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना लेता है।
आपको बता दें कि डेंगू का मच्छर सुबह के 3 घंटे और शाम के 3 घंटे ज्यादा एक्टिव रहता है। इसलिए हमें इस समय थोड़ा ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि ये दोनों ही समय हमारे बाहर निकलने के होते है। हालांकि ये मच्छर बहुत ऊंचा नहीं उड़ पाते हैं, इसलिए ये आपको ज्यादातर घुटने के नीचे वाले भाग में काटते हैं। वहीं ये मच्छर तेज धूप और रात के अंधेरे में भी एक्टिव नहीं रह पाता है। यदि आप सुबह शाम घर से बाहर निकल रहे हैं तो खुद को पूरी तरह ढक कर निकलें।
आम बोलचाल में डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है, क्योंकि इस बीमारी में हमारे जोड़ों और शरीर में काफी दर्द होता है। डेंगू के संक्रमण की बात करें तो इसके लक्षण हमें 3-4 दिन के अंदर दिखने शुरू हो जाते हैं। आपको बता दें किडेंगू का सबसे बड़ा लक्षण बुखार है जो आपको लगातार 8-10 दिन तक बना रह सकता है।
डेंगू का मच्छर हमारे घरों के आसपास ही पैदा होता है, क्योंकि इसे पैदा होने के लिए साफ पानी चाहिए, जो ज्यादातर घरों के आसपास ही भरा हुआ मिलता है। इसलिए यदि आपके घर के पास कहीं कोई ऐसी जगह है जहां बारिश आदि का साफ पानी जमा हो जाता है तो आज ही उसे साफ कर दीजिए।
Follow us on