साधारणतः लौंग का इस्तेमाल दाँत के दर्द से राहत पाने के लिए सदियों से किया जाता रहा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग वज़न घटाने में कितना मदद करता है? लौंग दालचीनी काली मिर्च और जीरा चारों में प्रभावकारी रूप से कोलेस्ट्रोल औेर वसा को करने वाला गुण होता है। यह ग्लूकोज़ मोटापा और चयापचय (metabolic) संबंधित समस्याओं को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। जब इन तीन खाद्द पदार्थों को एक साथ मिलाया जाता है तब यह हजम शक्ति और चयापचय के दर को बढ़ाने के साथ-साथ फैट को कम करने में भी सहायता करता है।