• हिंदी

वज़न घटाने का नुस्ख़ा #37: अमरूद खाकर वज़न घटायें

वज़न घटाने का नुस्ख़ा #37: अमरूद खाकर वज़न घटायें

Written by Mousumi Dutta |Published : September 19, 2014 7:26 PM IST

weight loss #37

अमरूद वज़न घटाने के साथ-साथ पौष्टिकता भी प्रदान करता है। अमरूद की अच्छी बात यह है कि इस फल को आप किसी भी रूप में खा सकते हैं, जैसे- जूस, जेली, जैम या फल के रूप में ।

अमरूद खाने से वज़न कम होने के कई कारण है-

Also Read

More News

  • इसमें पोटाशियम अधिक मात्रा में होता है, जिससे मांसपेशियाँ उन्नत तो होती ही हैं साथ में फैट भी नष्ट होता है। एक अमरूद में 688 मिलीग्र‍ाम पोटाशियम की मात्रा होती है।

  • अमरूद खाने का एक सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि यह रक्त में शुगर सोखने की मात्रा को कम करके वज़न घटाने की प्रक्रिया को उन्नत करता है। इसलिए यह मधुमेह (diabetes) रोगी के लिए अच्छा होता है।

  • इसमें फाइबर की मात्रा ज़्यादा होने के कारण शरीर से सैचुरेटेड फैट को कम करने में मदद करता है। इसको खाने से पेट देर तक भरा हुआ महसूस होता है जिसके कारण यह वज़न घटाने वालों के लिए आदर्श आहार माना जाता है।

चित्र स्रोत: Getty Images

पिछला वज़न घटाने का नुस्ख़ा

इस विषय से संबंधित और आर्टिकल्स: 

हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और वाद-विवाद में भाग लेने के लिए हमारा फॉरम विज़ट कीजिए।