साधारणतः ऑफिस में दो मील के बीच में भूख लगने से लोग न चाहते हुए भी वज़न बढ़ाने वाला स्नैक्स खा ही लेते हैं। उनके इस छोटे भूख को मिटाने से लिए एक ऐसे खाद्द पदार्थ की ज़रूरत होती है जो आसानी से लाया और रखा जा सके। भूना चना एक ऐसा प्राकृतिक खाद्द पदार्थ है जो पौष्टिकता से भरपूर होता है। भूना चना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें फैट कम और ऊर्जा भरपूर मात्रा में होता है। यह फाइबर प्रोटीन फोलेट मिनरल और फैटी एसिड का सबसे अच्छा स्रोत होता है और इसको खाने से पेट