गर्मियों का मौसम शिशु के लिए कई चुनौतियां लाता है। तापमान बढ़ने से शरीर में खुजली, लालिमा और घमौरियां हो जाती हैं। लेकिन एक और चीज़ काफी परेशानी पैदा करती है, और वो है रैशिज़। इंटरनैशनली सर्टिफाइड प्रेगनेंसी, लैक्टेशन और चाइल्ड न्यूट्रीशन काउंसलर सोनाली शिवलानी ने कुछ ऐसे तरीके बताए जिससे शिशु को गर्मियों में राहत पहुंचाई जा सकती है।