विशेषज्ञों की मानें तो वॉटर पार्क में मस्‍ती भी संक्रमण का एक बड़ा सोर्स हैं। इससे स्किन आंख और अन्‍य कई तरह के संक्रमण होने का खतरा रहता है। हीट स्‍ट्रोक और डीहाइड्रेशन की समस्‍या भी बढ़ सकती है। बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए ज्‍यादातर लोग वॉटर पार्क जाना चाहते हैं। पर सेहत के लिए जरूरी है कि आप अपनी वॉटर पार्क मस्‍ती में कुछ बातों का खास ध्‍यान रखें। वॉटर पार्क विजिट में रखें इन बातों का ध्‍यान संक्रमण से बचें अगर आप किसी तरह के संक्रामक रोग यानी खांसी जुकाम आदि से ग्रस्‍त हैं तो