परेल स्थित बाई जेरबाई वाडिया हॉस्पिटल में हुई एक ऐतिहासिक शल्य-क्रिया के उपरांत पेट और कमर से जुड़े जुड़वा बच्चों लव और प्रिंस को सफलतापूर्वक अलग किया गया है। दोनों बच्चों के लिए तीन महत्वपूर्ण अंग लीवर आंत और मूत्राशय एक ही थे। यह एक ऐसी अनोखी सर्जरी थी जिसमें 20 डॉक्टरों की एक टीम ने मिल-जुल कर काम किया। इन्होंने सर्जरी की पूरी योजना बनाई और 12 दिसंबर मंगलवार के दिन लगातार 12 घंटे तक इस जटिल शल्य-क्रिया को अंजाम देने में कामयाबी हासिल की। शीतल झाल्टे की लगभग 24 सप्ताह की गर्भावस्था के बाद नौरोसजी वाडिया मैटरनिटी हॉस्पिटल में पता