नोएडा में जेपी हॉस्पिटल में 3.5 महीने के एक बच्चे का सफल लिवर प्रत्यारोपण किया गया है। यह जानकारी जेपी हॉस्पिटल के लिवर ट्रांसप्लांट विभाग के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. अभिदीप चौधरी ने दी। उज्बेकिस्तान से आए बच्चे यूसुफ को उसकी मां ने ही लिवर दान किया है। अब मां और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं। डॉ. चौधरी ने कहा जुलाई 2018 में जन्मा बच्चा यूसुफ 'हाई रिस्क एंड लिवर' डिजीज से पीड़ित था जिसमें लिवर के ऊतक खराब हो जाते हैं और लिवर काम नहीं कर पाता। उसका वजन मात्र 2.92 किलोग्राम था और जन्म के 5-6 दिन बाद उसे