केंद्रीय यूनानी औषधि अनुसंधान परिषद (सीसीआरयूएम) कल से यूनानी दिवस 2019 के लिए उल्टी गिनती आरंभ करेगी। अगले 50 दिनों के दौरान सीसीआरयूएम एवं इसके क्षेत्रीय संस्थान/केंद्र यूनानी दिवस, जो प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को मनाया जाता है, की तैयारी के लिए कई कार्यकलापों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। उल्टी गिनती की गतिविधियों में मैराथन, रिटाथन, पहेली प्रतियोगिताएं, सार्वजनिक स्वास्थ्य चर्चा, आम लोगों के लिए दैनिक स्वास्थ्य नुस्खे आदि शामिल हैं। सीसीआरयूएम के 23 संस्थान/केंद्र मरीजों, उनके सहायकों तथा आम लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न रोगों के प्रबंधन में यूनानी औषधि की भूमिका पर 5 मिनट