Turmeric Benefits in Hindi: कोरोनावायरस से बचने (Coronavirus prevention) के लिए लोग कई तरह के आयुर्वेदिक (Ayurvedic treatment) उपाय आजमा रहे हैं। काढ़ा (Kadha) पीने के साथ ही आयुर्वेद में सुझाए गए नस्खों को आजमकर लोग अपनी इम्यूनिटी को मजबूत (Immunity) कर रहे हैं। एक्सपर्ट का भी कहना है कि जिन लोगों की इम्यूनिटी मजबूत होगी वो इस वायरस (Coronavirus) से बचे रह सकते हैं। यदि मजबूत इम्यूनिटी वाले लोग कोरोना ग्रस्त हो भी जाते हैं तो वे जल्दी ठीक हो सकते हैं। इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए हल्दी (Turmeric benefits) को भी बेस्ट घरेलू नुस्खा बताया गया है।